रामपुर, दिसम्बर 8 -- कोडीन युक्त सिरप का लाइसेंस लेने वाली 12 फर्म औषधि विभाग के रडार पर हैं, जिनमें से तीन फर्मों पर छापेमारी पिछले दिनों की गई। संदेह के आधार पर कुछ कफ सिरप व अन्य दवाओं के 24 से अधिक नमूने जांच को भेजे गए हैं। इनमें सात की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। कोडीन युक्त कफ सिरप का इस्तेमाल नशे में खूब होता रहा है, जिसके कारण इसकी बिक्री काफी बढ़ गई। शासन ने पहले बिना डाक्टर की सलाह के कोडीन युक्त कफ सिरप या अन्य दवा बेचने पर रोक लगाई, जिसका कोई असर नहीं पड़ा। बीते दिनों जब प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत होने के मामले सामने आए तो प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया और कोडीन युक्त नशीले कफ सिरप या इससे मिलते-जुलते कफ सिरपों की दवाओं की दुकानों पर तलाशी की गई और रिकार्ड को चेक किया गया। साथ ही...