रामपुर, दिसम्बर 8 -- जिले में कोडीन कफ सिरप की बिक्री और इससे जुड़े दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। औषधि विभाग की टीम अभी सारी फर्मों का सत्यापन कर रही है, जिन पर कोडीन युक्त सिरप की बिक्री की जा रही है। टीम के द्वारा यह सत्यापन करीब एक सप्ताह में पूरा होगा। जिले में कोडीन युक्त सिरप के भंडारण और इसकी बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सूचनाओं के आधार पर इस सिरप को लेकर जांच शुरू हुई। जहां अब तक तीन फर्मों पर कार्रवाई हो चुकी है। इन फर्मों पर कोडीन युक्त सिरप को बेचा गया था मगर कोई रिकार्ड नहीं मिला। इन फर्मों के स्वामियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। जिले में ऐसी करीब 12 फर्में हैं जो कोडीन युक्त सिरप की बिक्री करती हैं। इन फर्मों पर औषधि विभाग ने निगाह सख्त कर दी है और इन फर्मों पर कोडीन की बिक्री से जुड़े रिकार्ड को खंगाला जा ...