रामपुर, दिसम्बर 20 -- कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री को लेकर दो थानों में दर्ज हुए मामलों की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। एसपी विद्या सागर मिश्र ने इन सभी मामलों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। बता दें कि औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार की ओर से शहर कोतवाली और गंज थाने में केस दर्ज कराए गए है। इस मामलों की जांच भी की जा रही है। साथ ही औषधि विभाग भी सत्यापन कर रहा है। जांच में नए मामले पकड़ में आ रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...