लखनऊ, दिसम्बर 8 -- एसआईटी का प्रभारी आईजी स्तर का अधिकारी बनाया जाएगा अब तक हो रही जांचों की समीक्षा करेगी, वित्तीय लेन-देन की जांच भी करेगी हर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी लखनऊ, विशेष संवाददाता कोडीन युक्त सिरप की तस्करी और फर्जी दस्तावेजों से बनी मेडिकल फर्मों के वित्तीय लेन-देन की जांच अब प्रदेश स्तरीय एसआईटी भी करेगी। इस एसआईटी का गठन जल्दी ही कर लिया जाएगा। इसका प्रभारी आईजी स्तर का अधिकारी होगा। यह एसआईटी वर्तमान में चल रही सभी जांचों की नियमित समीक्षा भी करेगी। साथ ही वित्तीय लेन-देन से जुड़े तथ्यों की भी जांच करेगी। इसमें दोषी पाए जाने वाले सभी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पिछले काफी दिनों से चर्चा में आए इस सिरप प्रकरण को लेकर पहली बार प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी राजीव कृष्ण और एफएसडीए की आयुक्त रोशन जैकब ने सं...