सहरसा, दिसम्बर 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गश्ती दल को सूचना मिली थी कि सुलिंदाबाद से सहरसा शहर की ओर कुछ लोग बैग में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने सुलिंदाबाद धर्मकांटा से लगभग 500 मीटर दक्षिण में रोको-टोको अभियान चलाकर वाहन एवं व्यक्तियों की जांच शुरू की। इसी दौरान संदेह के आधार पर बटराहा निवासी मनु कुमार एवं पांडु रजक को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके बैग से कुल 11.40 लीटर कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया। इसके बाद दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है तथा मामले की आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...