बस्ती, दिसम्बर 15 -- बस्ती, हिटी। कोडीन सिरप बेचने वाली फर्म संचालकों के बैंक खातों को भी पुलिस खंगालेगी। इसके लिए पुलिस के आला अधिकारी तैयारी कर रहे हैं। जल्द वे बैंकों से संपर्क कर इस नेटवर्क के लेनदेन को जानने का प्रयास करेंगे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह पता चला है कि लाइसेंस मिलने के साथ ही गणपति फार्मा लगातार बंद रही है। फिर भी उसके खुलने के दौरान वहां पर किसका आना जाना था, इसे जानने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम करेगी। बताते चलें कि बस्ती में कोडीन सिरप का धंधा करने के आरोप में छह फर्मों का लाइसेंस निरस्त हो गया है। इनमें दो गोयल फार्मा और गणपति फार्मा के खिलाफ एफआईआर है। गोयल ने लखनऊ की मेगा लाजिस्टिक तथा पांच अन्य फर्मों ने शैली ट्रेडर्स झारखंड से कोडीन सिरप खरीदा था। अधिकांश कोडीन सिरप गणपति फार्मा को दिया गया, ल...