उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। जिले में कोडीन सिरप के खपाए जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। बीते दिनों छह हजार सिरप खरीदने के आरोपी ने इनवाइस पर पड़े ड्रग लाइसेंस नंबर को गलत ठहराते हुए, खुद को बेगुनाह बताया था। सोमवार को लाइसेंस धारक डीआई के पास पहुंची और शिकायती पत्र देकर आरोपी पर कार्यवाई करने की मांग की है। लखनऊ की इधिक लाइफसाइंसेज ने जनपद के बांगरमऊ की अंबिका हेल्थकेयर फर्म को 1.07 लाख कोडीन सिरप बेंची थी। मामले की जांच के दौरान लखनऊ के उच्चाधिकारियों ने औषधि निरीक्षक अशोक कुमार को अंबिका हेल्थकेयर संचालक अजय कुमार के भाई अरुण द्वारा अजय मेडिकल स्टोर के लाइसेंस पर छह हजार सिरप खरीदने की जानकारी दी थी। इस इनपुट के आधार पर डीआई मौके पर पहुंचे, हालांकि इसदौरान मेडिकल स्टोर बंद मिला था। इसपर उन्होंने नोटिस चस्पा कर संचालक को तीन दिन के भ...