बिजनौर, दिसम्बर 13 -- कोडीन युक्त कफ सीरप मामले में लखनऊ मुख्यालय से मिली सूचना और उसके बाद हुई जांच के आधार पर औषधि निरीक्षक की तहरीर पर दो होलसेल कैमिस्टों के विरुद्ध तो पूर्व में रिपोर्ट दर्ज हो ही गई थी। गाजियाबाद की जिस फर्म कैडीज लाइफ साइंसेज से आपूर्ति हुई थी, क्रय बिल उपलब्ध कराने पर उसका नाम भी एफआईआर में शामिल हो गया है। औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती की तहरीर पर कोतवाली शहर पुलिस ने बिजनौर के शिवशक्ति बालाजी मेडिकल के संचालकों अरुण व शिवांशु तथा एसवी मेडिकल स्टोर के संचालकों अक्ष चौहान व तुषार के विरुद्ध 23 नवंबर 2025 को अभियोग पंजीकृत कर लिया था। दोनों ही अभियोग बीएनएस की धारा 318(4), 336(3), 338 व 340(2) के तहत पंजीकृत किए गए थे। औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती के मुताबिक शिवशक्ति बालाजी मेडिकल संचालक क्रय विक्रय संबंधित अभिले...