जौनपुर, दिसम्बर 22 -- जौनपुर। कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में आरोपी शुभम जायसवाल के पिता एवं शैली ट्रेडर्स के मालिक भोला प्रसाद जायसवाल को आज यानी सोमवार को जौनपुर न्यायालय में पेश किया जाएगा। उसे दोपहर साढ़े बजे सोनभद्र की पुलिस वज्र वाहन से लेकर जौनपुर पहुंची। सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। जौनपुर जिले की 12 फर्मों ने भोला प्रसाद जायसवाल की फर्म शैली ट्रेडर्स के माध्यम से करीब साढ़े 42 करोड़ रुपये के कोडीनयुक्त कफ सिरप का कारोबार किया। उसे अवैध तरीके से बेचा गया। जांच में पता चला कि सिरप यहां आई नहीं और उसकी बिक्री भी दिखा दी गई। इस गोरखधंधों में कई लोगों का नाम सामने आया है। औषधि निरीक्षक की तहरीर पर 12 फर्म संचालकों के साथ ही भोला प्रसाद जायसवाल, उसके पुत्र शुभम जायसवाल के खिलाफ 21 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की ...