मेरठ, दिसम्बर 12 -- कोडीन युक्त कफ सिरप प्रकरण में मुख्य आरोपी बनाए गए मेरठ के आसिफ ने किसी भी आरोपी से परिचय नहीं होने की बात कही। दुबई से फोन पर बातचीत के दौरान आसिफ ने अपनी सफाई में बताया वह 2016 के नवंबर से 2020 तक देश में रहा था। यहां ट्रांसपोर्ट कंपनी का काम नहीं चला तो वापस सऊदी आ गया और यहीं पर कारोबार शुरू कर दिया। बताया देश भी कभी-कभी जाना होता है। बताया पुलिस ने जिस मुकदमे में आरोपी बनाया है, उसके खिलाफ कोर्ट में अपील कर रहे हैं। आसिफ फिलहाल दुबई में है। परिजनों ने एक मोबाइल नंबर दिया, जिस पर व्हाट्सएप कॉल की गई। शुरुआत में कॉल रिसीव नहीं की गई, सात मिनट बाद आसिफ की ओर से कॉल आया। आसिफ को बताया गया हिन्दुस्तान अखबार से बात कर रहे हैं। आसिफ से कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में नाम आने को लेकर बातचीत की गई। आसिफ ने सफाई में बताया उसक...