लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने कोडीन युक्त कफ सिरप और नारकोटिक्स श्रेणी की दवाओं के अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने संगठित गिरोह द्वारा फर्जी फर्मों के माध्यम से की जा रही अवैध खरीद-फरोख्त एवं संभावित डायवर्जन को पकड़ते हुए कई जिलों में भारी मात्रा में मादक कफ सीरप जब्त किया है। पूरे अभियान के तहत औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 तथा संबंधित प्रावधानों के साथ ही भारतीय न्याय संहिता और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही हैं। वाराणसी मंडल में मंगलवार और बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई। चंदौली जिले में औषधि निरीक्षक ने मेसर्स शैली ट्रेडर्स, रांची तथा लैबोरेट फार्मास्युटिकल इंडिया लिमिटेड के विक्रय विवरण के आधार पर चार फर्मों की जांच की। इनमें कोई भी...