भदोही, नवम्बर 29 -- भदोही, संवाददाता। डीनयुक्त सिरफ बिक्री मामले में कालीन नगरी में लगातार कार्रवाई का क्रम जारी है। इसी कड़ी में चौरी थाने में दो दवा विक्रेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। कार्रवाई के कारण जिले में अफरा-तफरी का आलम बना हुआ है। औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने कहा कि प्रतिबंधित दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई का क्रम जारी है। मेसर्स राजेंद्र एंड सन्स, स्टेशन रोड,परसीपुर ने मेसर्स शैली ट्रेडर्स रांची, झारखंड से फेंसेडिल कफ सिरप 128000 गुड़े सौ एमएल को क्रम किया था। जांच के लिए मौके पर जाने पर दुकान बंद मिली। संपर्क करने पर फर्म की प्रोपराइटर अंशिका गुप्ता निवासी के.64/1-ए, कबीर चौरा, गोला दीनानाथ, वाराणसी ने बताया कि वह लखनऊ गई हैं। चार माह पूर्व ही दुकान को खाली करने की बात कही। उनसे दो वर्षों में...