मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। जिले में कोडीनयुक्त सिरप बेचने के मामले में पुलिस ने चार फर्म मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चारों फर्म से काफी मात्रा में सिरप की सप्लाई की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ड्रग इंस्पेक्टर संतोष पटेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर अदलहाट में तीन और एक जमालपुर फर्म की जांच की गई। जांच में कोडीनयुक्त सिरप बेचने का मामला प्रकाश में आया। फर्म मालिक सिरप के क्रय विक्रय का विवरण नहीं दे पाए, जिससे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...