बहराइच, दिसम्बर 23 -- बहराइच, संवाददाता। कोडीनयुक्त सीरप व दवाओं की बिक्री का मकड़जाल जिले में काफी फैला रहा। अब जांच में मामले खुल रहे हैं। औषधि निरीक्षकों की संयुक्त जांच में गुलाम अलीपुरा स्थित एक थोक दवा विक्रेता के उपलब्ध कराए गए बिलों के सत्यापन में फर्जीवाड़ा पाया है। क्रेताओं ने खरीदारी करने की बात से इनकार किया है। इस सम्बंध में नोटरी बयान हल्फी प्रस्तुत कर हेरफेर के खेल को उजागर कर दिया है। इसी आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है। औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण मिश्र ने विभागीय मुख्यालय से कानपुर के मैसर्स अग्रवाल ब्रदर्स के ओर से विक्रय की गई कोडीनयुक्त सीरप के सत्यापन के निर्देश पर जब दस दिसम्बर को गुलाम अलीपुरा स्थित अग्रवाल मेडिकल स्टोर प्रतिष्ठान पर गए तो वह बंद मिला। जिस पर प्रतिष्ठान पर नोटिस चस्पा किया गया। 12 दिसंबर को औषधि निरीक्षक व...