मिर्जापुर, दिसम्बर 21 -- मिर्जापुर। फर्जी दस्तावेजों के सहारे फर्म खोलकर कोडीनयुक्त सिरप की अवैध तस्करी करने वाले दो आरोपियों को अदलहाट पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें बरईपुर (छोटा मिर्जापुर) से दबोचा गया। वे वाराणसी के रामनगर और सिगरा इलाके के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों के बैंक खातों से करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है। औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल ने चार दिसंबर को अक्षत यादव और अजीत यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। दोनों फर्जी फर्म के जरिये कोडीनयुक्त सिरप की सप्लाई करने का आरोप है। छापेमारी के दौरान दोनों फर्म पंजीकृत पते पर नहीं मिलीं। जांच में खुलासा हुआ कि ये फर्म केवल कागजों पर ही चल रही थीं। अदलहाट थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ के अनुसार ड्रग लाइसेंस जिन पतों पर लिये गए थे, वे भी फर्जी पाए गए। लाइसेंस ...