अंबेडकर नगर, दिसम्बर 11 -- जलालपुर, संवाददाता। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप सप्लाई प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को वांछित अभियुक्त नसीम हैदर पुत्र अब्बास अली निवासी मोहल्ला जाफराबाद कस्बा व थाना जलालपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी से इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की तह तक पहुंचा जाएगा। पुलिस के अनुसार चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि कोडीन कफ सिरप सप्लाई मामले में वांछित आरोपी जीजीआईसी स्कूल के पास घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि औषधि निरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बीते 19 नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय रवाना कर द...