प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रदेशभर में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की तस्करी के बढ़ते मामलों को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में प्रयागराज में एक और फर्म के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल की तहरीर पर फर्म के मालिक आशुतोष पटेल निवासी निवासी हंडिया को नामजद किया गया है। एक दिन पहले एमके हेल्थकेयर लखनपुर के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में लाखों की मात्रा में प्रतिबंधित सिरप के क्रय विक्रय किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। औषधि निरीक्षक संतोष कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि कोडीनयुक्त एस्कफ कफ सिरप का सत्यापन किया जा रहा है। इसी क्रम में आशुतोष फार्मा बमरौली उपरहार का दस नवंबर को स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौके पर आशुतोष फार्मा संचालित होती हुई ...