जौनपुर, दिसम्बर 29 -- जौनपुर, संवाददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दी गई है। ये तीनों वह आरोपी हैं जिनके खिलाफ जौनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। कोतवाली में औषधि विभाग ने अब तक कुल दो मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें 18 आरोपी बनाए गए हैं। कोतवाली में 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे 15 आरोपित जिले के हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही सभी फरार हैं। इसमे जिले के 15 आरोपी हैं। जांच में तीन के पास पासपोर्ट होने की पुष्टी के बाद वह देश छोड़कर न भागने पाएं इसके लिए पुलिस ने सरायख्वाजा के सर्फराजपुर निवासी अनुप्रिया सिंह, नगर कोतवाली क्षेत्र के ढालगर टोला निवासी अंकित श्रीवास्तव व अरुण प्रकाश मौर्य के विरुद्ध लुक आउट नोटिस जारी कर दी है। मामले की जांच कर रही एसआइटी मंगल...