सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- कोडिन युक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विभोर राणा की फर्म ए‌वं आवास से जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज कब्जे में लेते हुए जांच तेज कर दी है। ईडी की टीम ने शहर के शास्त्री नगर इलाके में दो दिन तक छानबीन कर मुख्य आरोपी विभोर राणा और उसके भाई से जुड़े ठिकानों से कई अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिए हैं। इन कागजातों के आधार पर अब कप सिरप के तस्करी के नेटवर्क की गहराई से जांच की जाएगी। इससे पहले 12 नवंबर को एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए विभोर राणा, उसके भाई विशाल सिंह समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बाद में उनके दो सहयोगियों को लखनऊ से पकड़ा गया। इसी कड़ी में 12 और 13 दिसंबर को ईडी की टीम ने सीआरपीएफ की सुरक्षा में विभोर राणा के आवास और कार्यालयों पर छापेमारी की। जां...