बाराबंकी, दिसम्बर 16 -- बाराबंकी। जिले में कोडिन युक्त कफ सिरप की अवैध बिक्री से जुड़े दो मामले उजागर हुए हैं। शहर की दवा मंडी में करीब 14 लाख रुपये कीमत की 8,000 बोतल कोडिन युक्त सिरप खरीदे जाने के बाद उनका कोई बिक्री रिकॉर्ड न मिलने पर एक दवा व्यापारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया। शासन के निर्देश पर करीब 15 दिन पहले बाराबंकी में औषधि प्रशासन ने कोडिनयुक्त सिरप को लेकर विशेष जांच अभियान शुरू किया था। इसकी पृष्ठभूमि में वर्ष 2024 का वह मामला भी है, जिसमें इसी तरह के सिरप की अवैध बिक्री को लेकर केस दर्ज हुआ था और जो फिलहाल अदालत में लंबित है। ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो के अनुसार जांच के दौरान शहर के मुंशीगंज स्थित लखन मार्केट में अर्चना फार्मा की पड़ताल की गई। रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि कारोबारी ने करीब 14 लाख रुप...