रामपुर, जनवरी 16 -- रामपुर। कोडीन युक्त सीरप की अवैध बिक्री करने वाले जिन लोगों के खिलाफ औषधि विभाग की ओर से अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थीं, उन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गई है। जिले में कोडीन सीरप की अवैध बिक्री के आरोप में औषधि विभाग की ओर से सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। कोडीन युक्त सीरप की बिक्री करने वाली फर्मों की जांच की जा रही है। कोडीन युक्त सीरप की बिक्री को लेकर पहली प्राथमिकी चार माह पहले दर्ज हुई थी। यह प्राथमिकी आठ सितंबर को शहर कोतवाली में औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार की ओर से कराई गई थी। तब पुलिस ने मोरी गेट के पास एक गोदाम पर छापा मारा था। यहां एक गोदाम में कोडीन युक्त सीरप की 11893 बोतल बरामद हुई थीं, जिसकी कीमत 17 लाख रुपये थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...