वाराणसी, नवम्बर 9 -- चिरईगांव, संवाद। बिना प्रिस्क्रिप्शन कोडिन कफ सिरप बेचने के आरोप में रविवार को थोक दवा व्यापारी शुभम चौरसिया के खिलाफ चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। ड्रग इंस्पेक्टर जुनाब अली की तहरीर पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोप है कि व्यापारी ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम को बिक्री से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं दिया, न ही दुकान का भौतिक सत्यापन कराया। उसने नोटिस का जवाब भी नहीं दिया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि सिरप की तस्करी नशे के लिए की गई थी। बीते 15 अक्तूबर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की वाराणसी और प्रयागराज की संयुक्त टीम ने हरिहरपुर स्थित फर्म मेसर्स ओएमएचएस मेडिकेयर पर छापेमारी कर क्रय-विक्रय का रिकॉर्ड जांचा था। जांच में पता चला कि 100 एमएल की 32,872 कोडिन सिरप की खेप चिर...