अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर प्रदेश में इन दिनों कफ सिरपों की खरीद-बिक्री को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड वाराणसी के दवा कारोबारी शुभम जायसवाल के अलीगढ़ कनेक्शन भी एसटीएफ की जांच में उजागर हुए हैं। दरअसल जिले में पूर्व में बड़े पैमाने पर नकली दवाएं बरामद होने के साथ ही इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे में अब अवैध रूप से कोडिनयुक्त सिरप के भंडारण व बिक्री की जड़ें खंगाली जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार जिलास्तर पर विभागीय संरक्षण होने के चलते इस धंधे से जुड़े लोग कार्यवाही के डर से ठिकाना बदल चुके हैं। हैरत की बात है कि जिलेभर में अवैध रूप से कोडिनयुक्त सिरप की बिक्री होती रही और विभागीय अधिकारी इससे बेखबर रहे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में यह पता चला क...