लखनऊ, सितम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग संकाय के कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग विभाग ने उद्यमिता प्रकोष्ठ की मदद से सी-डबल्यूआरएपी 5.0: द कोडिंग शोडाउन का आयोजन किया। विभाग समन्वयक व ई-सेल के फैकल्टी सलाहकार डॉ. जीशान अली सिद्दीकी ने बताया कि यह अंतर विभागीय कोडिंग प्रतियोगिता है जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों के लॉजिक, डिबगिंग स्किल और समस्या-समाधान क्षमता को चुनौती देना था। राउंड दो के लिए शीर्ष 10 क्वालिफायर में लक्ष्य सक्सेना, कोमल यादव, जीवनानंद मौर्य, हेमनत कुमार, वासुदेव सर्राफ, मनीष कुमार, याशी लोहुमी, रौनक कौशल, पूर्वी बाजपेई और गौरव श्रीवास्तव का चयन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...