मेरठ, दिसम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश संगठन के संरक्षक रमेश माहेश्वरी, अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा है कि दवा के थोक और रिटेल व्यापारी, नियमों के तहत व्यापार करें। कोडिंग युक्त कफ सिरप के दुरुपयोग के मामलों में अपराध करने वाली दवा कंपनियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सोमवार को रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोशिएशन मेरठ द्वारा बच्चा पार्क स्थित आईएमए भवन में प्रादेशिक बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेशभर के रिटेल और थोक दवा व्यापारी जुटे। समारोह में संगठन के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने वाले 70 पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा संगठन का प्रमुख उद्देश्य एक्सपायरी दवाओं की समय सीम...