बदायूं, अगस्त 25 -- विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा, प्रदेश भर में गोवंशों को संरक्षित करने का काम बड़े पैमाने पर जारी है। बदायूं में भी इस काम को लगातार किया जा रहा है। गोशालाओं के साथ साथ वृहद गोशालाओं का भी निर्माण किया जा रहा है। जिससे गोवंश गोशालाओं में रह सके। उनके लिये चारा व पानी की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री लगातार गोवंशों और गोशालाओं की स्थिति के बारे जानकारी लेते हैं। विधायक राजीव कुमार सिंह रविवार को म्याऊं क्षेत्र के अंतर्गत गांव कोड़ा जयकरन और समरेर क्षेत्र के गांव गदरोली में गोवंश की अच्छी देखभाल और सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए तीन करोड़ 20 लाख रुपया से निर्मित होने वाली वृहद गोशालाओं का शिलान्यास कार्यक्रम में बोल रहे थे। कहा, दातागंज इलाके में बड़ी और बेहतर गोशालायें संचालित हैं। जहां कमी और समस्या...