रांची, सितम्बर 7 -- मुरहू, प्रतिनिधि। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कोड़ाकेल, मुरहू की बैठक शनिवार को मंडा टांड परिसर में संपन्न हुई। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। जिसे लेकर कमिटी का पुर्नगठन किया गया। जिसमें धीरज कुमार महतो को अध्यक्ष, सचिव सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष पुरेन्द्र पांडेय, सह कोषाध्यक्ष पारसनाथ सिंह, उपाध्यक्ष विजय नायक, सह सचिव रोशन कुमार का सर्वसम्मति से चयन किया गया। धीरज कुमार ने बताया कि अगामी बैठक में कमिटी का विस्तार किया जायेगा। कोड़ाकेल दुर्गा पूजा के तत्वाधान में प्रतिवर्ष रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसे लेकर भी रूपरेखा तैयार की जायेगी। पंडाल निर्माण को जल्द ही भूमि पूजन कार्यक्रम भी प्रारंभ किया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र कोड़ाकेल में इस वर्ष भव्य आयोजन की तैया...