सीवान, जून 27 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के कोड़र में गुरुवार की सुबह आम को ले दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। एक पक्ष के मुरारी सिंह पिता स्व. जगदीश सिंह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरा कुछ निजी कास्तकारी जमीन है। जिसमें मैं अपना बगीचा बनाया हुं। 26 जून को सुबह 7 बजे सुबह में मैं अपना बगीचा में बैठा हुआ था। इसी बीच मेरे आम का पेड़ से आम पक कर कर गीर गया। इतने पर मैं आम को उठा लिया। इतने पर उनके पट्टीदार के कुछ लोग पहले से घात लगाए। उनको जान मारने के नीयत से अचानक आकर गाली गलौज करते हुए लाठी, डंडा एवं फरसा से मारपीट कर घायल कर दिए। मुझे मार खाते देख मुझे बचाने मेरा छोटा भाई चन्द्र भूषण सिंह एवं राम अनुग्रह सिंह आये तो उसे भी उक्त व्यक्ति जान मारने के नीयत से वार कर दिये। जिससे हा...