मैनपुरी, जून 18 -- ग्राम अरसारा में आयोजित प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार की शाम आयोजित फाइनल मुकाबले में कोडर की टीम ने अरसारा को दो विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। मैच का शुभारंभ व दोनों टीमों को पुरस्कार वितरण भाजपा नेता बाबा औघड़नाथ, बाबा कोमलदास, एआरपी रविकांत निराला, बंटू यादव, अरुण यादव ने संयुक्त रूप से किया। निर्धारित 12 ओवर के मैच में अरसारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 88 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कोडर की टीम ने 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बल्लेबाज अवनीश ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। फाइनल मैच में अवनीश को मैन ऑफ दि मैच, विष्णु गोस्वामी को मैन ऑफ द सीरीज दी गई। मैच में अंपायरिंग अमित तिवारी, रिंकू पाल, कमेंट्री सात्विक तिवारी, स्कोरिंग गोविंद गोस्वामी, अमर प्रजापति ने की।

हिंदी ...