कोडरमा, दिसम्बर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजगीर नई रेललाइन परियोजना में काम कर रहे एक मजदूर की रविवार देर रात काम के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चतरा जिले के कुंदा निवासी टकलू भुइयाँ उर्फ रोहित भुइयां (27 वर्ष), पिता स्व. चंदर भारती के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई शंकर भारती ने बताया कि टकलू भुइयां कोडरमा-राजगीर नई रेललाइन परियोजना में मजदूर के रूप में कार्यरत था। रविवार रात परिवार को सूचना मिली कि वह रजौली के समीप निर्माणाधीन 113 नंबर ब्रिज पर हुए एक हादसे का शिकार हो गया है। परिजनों के मुताबिक, रात में 113 नंबर पोल पर ढलाई का काम चल रहा था। इसी दौरान टकलू ढलाई मशीन पर बैठा था, तभी मशीन अचानक खाई में जा गिरी। मशीन के साथ वह भी खाई में गिर पड़ा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ह...