कोडरमा, सितम्बर 25 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। आगामी त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा और उनके सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए धनबाद और नई दिल्ली के बीच नई दिल्ली-धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। धनबाद के सीनियर डीसीएम एवं जनसंपर्क पदाधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन धनबाद-दिल्ली स्पेशल मंगलवार, शनिवार को 11.10.2025 से 29.11.2025 तक और दिल्ली-धनबाद स्पेशल बुधवार, रविवार को 12.10.2025 से 30.11.2025 तक चलेगी। उपरोक्त ट्रेनों में तृतीय वातानुकूलित (थर्ड एसी) इकॉनमी श्रेणी के 18 कोच होंगे। मोहम्मद इकबाल ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकट समय से बुक कर लें और यात्रा के दौरान कोविड-19 एवं अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का पालन करें। यह स्पेशल ट्रेन विशेष रूप से त्योहारों के दौरान यात्रा करने वाल...