कोडरमा, दिसम्बर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए चलती ट्रेन में एटीएम की सुविधा शुरू की है। महाराष्ट्र की मनमाड़-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में यह पहल प्रायोगिक तौर पर की गई है। धनबाद रेलमंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक मोहम्मद इबकाल ने बताया कि यह प्रयोग सफल होने पर धनबाद-दीक्षाभूमि एक्सप्रेस, एलपी एक्सप्रेस और दिल्ली-मुंबई मार्ग की लंबी दूरी वाली अन्य ट्रेनों में भी लागू करने की योजना है। उन्होंने कहा कि वैसे, इसका फैसला रेलवे के वरीय अधिकारियों को लेना है। रेलवे के अनुसार, इस सुविधा का उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान नकद की सुविधा देना और रेलवे के गैर-किराया राजस्व को बढ़ाना है। इस एटीएम को ट्रेन की मिनी पेंट्री को परिवर्तित कर स्थापित किया गया है और इसे ...