कोडरमा, नवम्बर 16 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा से दक्षिण भारत के कोयंबटूर के लिए रेलयात्रियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है। धनबाद से कोयंबटूर तक गया-डीडीयू मार्ग से अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेल बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड की स्वीकृति के बाद इस ट्रेन के परिचालन का रास्ता साफ होगा। वर्तमान में कोडरमा से कोयंबटूर के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। यात्रियों को गया, धनबाद या रांची जाकर वहां से काठगोदाम/कोयंबटूर जाने वाली ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री इस मार्ग पर सफर करते हैं, ऐसे में अमृत भारत ट्रेन की मंजूरी कोडरमा के लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। प्रस्तावित रूट शुरू होने पर यात्री कोडरमा से ही सीधे काठगोदाम और कोयंबटूर के लिए यात्रा कर सकेंगे। धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सह ...