कोडरमा, नवम्बर 21 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अशोक राय ने की। इसमें समाज के कई गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि मंदिर समिति का पूर्व कार्यकाल समाप्त हो चुका था तथा वर्तमान में कोई सक्रिय समिति कार्यरत नहीं थी। इस पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नई समिति गठित की जाए, जिसका कार्यकाल दो वर्ष का होगा। समिति के संरक्षक पद पर नितेश चंद्रवंशी एवं अशोक राय को मनोनीत किया गया। इस दौरान आम सहमति से अध्यक्ष: अशोक कुमार शाह, उपाध्यक्ष: देवेश भगत, कुणाल गुप्ता, सचिव: सुरेंद्र प्रसाद, सह सचिव: मुन्ना मिश्रा, रवि कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष: प्रदीप कुमार बंसल चुने गए । नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कह...