कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। आरपीएफ ने कोडरमा रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 4500 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 4680 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शुभम कुमार, स्वर्गीय प्रदीप यादव, निवासी गोविंदपुर, बेला, जिला नवादा (बिहार) के रूप में हुई है। उसे प्लेटफार्म संख्या दो-तीन से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। पूछताछ के बाद आरपीएफ ने आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया है।आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि बिहार चुनाव को लेकर शराब की तस्करी रोकने के लिए रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता अभियान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...