कोडरमा, जुलाई 21 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कोडरमा ने स्टेशन से एक नाबालिग किशोर और किशोरी को बरामद किया। आरपीएफ के अनुसार, प्लेटफार्म संख्या एक पर एक लड़का और लड़की गुमशुम अवस्था में बैठे मिले। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम और उम्र 14 वर्ष तथा लड़की का नाम और उम्र 14 वर्ष बताया। दोनों थाना मुफस्सिल, जिला गया के रहने वाले हैं। बच्चों ने बताया कि वे दिल्ली जाने के लिए अपने माता-पिता को बिना बताए घर से भाग आए थे। इसके बाद उन्हें समझा-बुझाकर सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा लाया गया, जहां महिला आरक्षी नीतू कुमारी के संरक्षण में रखा गया। सूचना मिलते ही चाइल्डलाइन कोडरमा की सदस्य लवली कुमारी, चंदन कुमार और रितिक कुमार पोस्ट पर पहुंचे और बच्चों से पूछताछ व आवश्यकजांच की। तत्पश्चात दोनो...