कोडरमा, अगस्त 18 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। ऑपरेशन सतर्क के तहत कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 04 पर गश्त कर रही आरपीएफ टीम ने तीन संदिग्ध युवकों को 48 केन बीयर के साथ पकड़ लिया। गिरफ्तार युवकों में रौशन कुमार, आतोपुर, थाना- गरूआ, जिला- गया (बिहार), संजीत कुमार, - केन्दुआ, थाना- फतेहपुर, जिला- गया (बिहार) तथा एक नाबालिग उम्र करीब 17 वर्ष, थाना- फतेहपुर, जिला- गया (बिहार) शामिल हैं। पकड़े गए युवकों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बेरोजगार हैं और बिहार में बियर की अधिक कीमत मिलने के कारण वहां ले जाकर बेचने की योजना बना रहे थे। आरपीएफ ने मौके से किंगफिशर और गॉडफादर ब्रांड की कुल 48 बीयर कैन जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 6,720 रुपये आंकी गई। बरामद शराब और पकड़े गए युवकों को अग्रिम कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, कोडरमा को सौंप दिया...