कोडरमा, मई 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा आरपीएफ ने शुक्रवार को स्टेशन पर गश्त के दौरान एक युवक को 5.26 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक 27 वर्षीय संतोष कुमार, पिता फुलेश्वर यादव, थाना आमस, जिला गया-बिहार का निवासी है। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि आरपीएफ द्वारा कोडरमा स्टेशन के गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म चार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को पिट्ठू बैग के साथ देखा गया। संदेह होने पर उसके बैग की जांच करने पर पांच पैकेट गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह कोडरमा स्टेशन से गया जाने वाला था। बरामद गांजा की कीमत 52 हजार 500 रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी कोडरमा को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...