कोडरमा, फरवरी 24 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि । कोडरमा रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के पास से लावारिस बैग से आरपीएफ ने रविवार को 29 लीटर स्प्रीट जब्त किया है। जब्त किए गए स्प्रीट की कीमत 29 सौ रुपए बताया जाता है। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी की अगुआई में सहायक उप निरीक्षक बशिष्ठ नारायण यादव, आरक्षी जितेन्द्र कुमार,अशोक कुमार गुप्ता ने गश्ती के दौरान उन्होंने काला रंग का पिट्ठू बैग और झोला संदिग्ध अवस्था में देखा। पिठ्ठु बैग और झोला को लेकर आसपास बैठे यात्रियों पूछताछ की गई, तो किसी भी यात्री ने उस पर अपना दावा पेश नहीं किया। बाद में शंका के आधार पर उसे खोलकर चेक किया,तो उसमें से अलग-अलग जार और बोतलों में 29 लीटर शराब बरामद किया। इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक बशिष्ट नारायण यादव ने गवाहों के सामने स्प्रीट को जब्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...