कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से बनकर तैयार नवनिर्मित स्टेशन भवन का उद्घाटन मार्च महीने में किया जाएगा। बुधवार को धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा और हाजीपुर जोन के सीईओ रामाश्रम पांडेय समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भवन का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन भवन के सभी हिस्सों प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, आरक्षण कक्ष, शौचालय, लिफ्ट और यात्री सुविधा केंद्रों का बारीकी से जायजा लिया। डीआरएम मिश्रा ने बताया कि रेलवे द्वारा भवन को हैंडओवर करने की प्रक्रिया चल रही है। योजना है कि एक मार्च से यात्रियों को नई बिल्डिंग से ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि "हमारी कोशिश है कि निर्धारित समय पर कोडरमा स्टेशन की नई बिल्डिंग पूरी तरह चाल...