कोडरमा, नवम्बर 30 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया, जब झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सन्नी उरांव (20 वर्ष), पिता स्वर्गीय लबांग उरांव, निवासी सिसई, गुमला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सन्नी उरांव दिल्ली के आनंद विहार से रांची लौट रहा था और ट्रेन के जनरल डिब्बे के दरवाजे पर बैठकर किसी से मोबाइल पर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान अचानक झटका लगने से वह संतुलन खो बैठा और प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद आरपीएफ जवानों ने उसे उठाकर प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, युवक को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन फिलहाल वह खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है। इस घटना ने ए...