कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा। कोडरमा स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन से उतरने के दौरान एक यात्री गिरकर घायल हो गया। इसे रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचाया गया। ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री की पहचान बिहार के रजौली निवासी नीतीश पांडेय, उम्र 18 वर्ष, पिता जितेंद्र पांडेय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नीतीश पांडेय अपने दो अन्य लोगों के साथ एक शादी समारोह में शामिल होकर नेताजी सुभाष चंद्रबोस स्टेशन गोमोह से वापस कोडरमा आ रहा था। यहां से सभी लोगों को बस पकड़ कर अपने घर रजौली जाना था। इसी दौरान ट्रेन से उतरने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गिरकर घायल हो गया। फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...