कोडरमा, अगस्त 20 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। धनबाद मंडल में पड़नेवाले कोडरमा स्टेशन पर मंगलवार को बड़े पैमाने पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सुनियोजित तरीके से दिन-रात चले इस अभियान में दर्जनों यात्री बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार या बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करते हुए पकड़े गए। चेकिंग टीमों ने मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और प्लेटफॉर्म दोनों पर सघन जांच की। पकड़े गए यात्रियों को चेतावनी देते हुए भविष्य में उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...