कोडरमा, नवम्बर 20 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुली मोर्चा, कोडरमा इकाई ने गुरुवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मोर्चा के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। प्रदर्शन के उपरांत मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन प्रबंधक से मुलाकात की और रेलवे बोर्ड, अध्यक्ष, नई दिल्ली के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा कुलियों को रेलवे की सरकारी सेवा में समायोजित करने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में मनोज कुमार, रमेश यादव, छोटेलाल यादव, रवि कुमार, जयराकर प्रसाद, मनोज मंडल, अनिका बर्मा, प्रकाश कुमार, रंजन कुमार और अनिल कुमार शामिल थे। बीओबी वाहनों से कुलियों की आजीविका प्रभावित-मोर्चा कुलियों ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि रेल मंत्र...