कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा स्टेशन के पास बुधवार की शाम लापता हुई महिला को पुलिस ने कुछ घंटे बाद स्टेशन परिसर से बरामद कर लिया। मामले के अनुसार, महिला के पति सुबोध राणा ने तिलैया थाना में आवेदन देकर बताया था कि वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल इटखोरी से बस द्वारा तिलैया पहुंचे थे। स्टेशन के पास फल खरीदने के लिए वह दुकान पर गए थे, लौटने पर उनकी पत्नी वहां नहीं मिली। इस संबंध में सुबोध राणा ने इटखोरी के ग्राम चिगुडीह निवासी प्रदीप कुमार यादव पर उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी लगातार उक्त व्यक्ति से फोन पर बात करती थी। शिकायत मिलने के बाद तिलैया पुलिस सक्रिय हुई और महिला की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि कोडरमा स्टेशन परिसर में पार्...