कोडरमा, नवम्बर 19 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा पुलिस ने रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रखी गई चोरी की बैट्री बरामद कर ली है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली थी कि अपराधी चोरी की बैट्री को खपाने के लिए मोटरसाइकिल से दूसरे स्थान पर ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना की पुष्टि के बाद टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल कोडरमा रेलवे स्टेशन के आसपास कड़ी निगरानी शुरू कर दी। निगरानी के दौरान पुलिस को शिव मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिनके पास एक बड़ी एक्साइड बैट्री थी। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले उन्होंने सुभाष चौक के पास खड़ी एक वाहन से बैट्री की चोरी की थी और उसे आउटर सिग्नल के पास झाड़ी में छिपाकर रखा था। बुधवार को वे उसी बैट्री को बेचने के लिए ले जा ...