कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के कोडरमा स्टेशन के पास एक महिला के लापता होने की घटना सामने आई है। इस मामले की शिकायत महिला के पति सुबोध राणा ने कोडरमा थाना में दर्ज कराई है। थाने में दिए गए आवेदन में सुबोध राणा ने बताया कि उनकी शादी चतरा जिले के इटखोरी प्रखंड के ग्राम हलमिता निवासी नीतू देवी के साथ 2024 में हुई थी। बुधवार को दोनों पति-पत्नी इटखोरी से कोडरमा पहुंचे और स्टेशन के पास बस से उतरे। सुबह की घटना के दौरान, सुबोध राणा स्टेशन के पास स्थित एक दुकान पर फल खरीदने के लिए गए। जब वह लौटकर देखने पहुंचे तो उनकी पत्नी नीतू देवी वहां नहीं मिली। आवेदन में सुबोध राणा ने इटखोरी के चीगुडीह निवासी प्रदीप कुमार यादव पर अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से ले...