कोडरमा, जनवरी 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झारखंड के कोडरमा और बिहार के नवादा जिले की सीमा पर स्थित समेकित चेक पोस्ट से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया गया है। सिरप की खेप पश्चिम बंगाल से बिहार के पटना जा रही थी। जानकारी के अनुसार, इस दो ट्रकों में भरकर तस्कर बिहार ले जा रहे थे। दोनों ट्रकों में 30800 पीस कोडीन फॉस्फेट सिरप थी, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 61 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल उत्पाद विभाग ने प्रतिबंधित कफ सिरप और दोनों ट्रकों को जब्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, जब्त कोडीन फॉस्फेट सिरप बिहार में शराबबंदी के बाद से धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। एक पीस सिरप में 100 एमएल रहता है। इसका बाजार मूल्य 164 रुपए है। शुक्रवार की देर शाम जांच चौकी पर पहली खेप में एक ट्रक पर लदे 140 कार्टन में ...