कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा। कोडरमा से हजारीबाग ससुराल जा रही महिला बेटी संग लापता हो गई है। रोशनी देवी उम्र 21 वर्ष पति रोहित कुमार बेटी प्रियांशी कुमारी उम्र तीन वर्ष कोडरमा सुभाष चौक से बस पकड़कर हजारीबाग ससुराल के लिए निकली थीं। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी वह हजारीबाग नहीं पहुंची हैं, और ना ही तिलैया वापस लौटी हैं। इस संबंध में तिलैया थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया है। परिजनों ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को रोशनी देवी या उनकी बेटी प्रियांशी कुमारी के संबंध में कोई जानकारी मिले या उन्हें कहीं देखा गया हो, तो कृपया तुरंत निकटतम थाना को इसकी सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...