कोडरमा, मई 6 -- कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा से सूरत के लिए सीधी ट्रेन संचालन की मांग को लेकर कई सामाजिक संगठन के लोगों ने सोमवार को कोडरमा जक्शन पहुंचे और चार सूत्री ज्ञापन सौंपा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार संघ युवा मोर्चा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष गौतम पांडेय ने कहा कि झारखंड में रोजगार की कमी के कारण हमारे गांव, घर के लोग रोजगार की तलाश में देश के कई राज्यों में काम करते हैं। इसमें अकेले झारखंड के कोडरमा लोकसभा से पांच से आठ लाख मज़दूर गूजरात के सूरत, अहमदाबाद, बडनगर, बडोदरा,यूपी में कारखाना मिलों, दुकानों, कपड़ा, चांदी में काम करते हैं। कोडरमा,गिरिडीह, धनबाद, देवघर आदि जिलों के लाखों प्रवासी मजदूर झारखंड से लगभग दो हजार किमी दूर गुजरात के सूरत शहर में काम के लिए प्रवास किया है,जिनमें प्रतिदिन कई हज़ार लोगों का आना-जाना लगा रहता है। सीध...